राकेश सिंह ने सौंपा DGP को ज्ञापन, कहा- कानून व्यवस्था दुरुस्त नहीं हुई तो सड़क पर उतरेगी BJP

1/19/2019 5:04:31 PM

इंदौर: लगातार दो दिनों में हुई तो हत्याओं के बाद प्रदेश में राजनीति गर्मा गई है। विपक्ष लगातार कमलनाथ सरकार का घेराव कर रहा है। इसी बीच बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह व पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर भोपाल में डीजीपी को मुख्यमंत्री कमलनाथ के नाम का ज्ञापन सौंपा और उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए कांग्रेस पर गंभीर आरोप भी लगाए। साथ ही बड़े प्रदर्शन की धमकी भी दी।
 


इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए राकेश सिंह ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश में अराजकता का माहौल है। कानून व्यवस्था पूरी तरह ठप्प हो चुकी है।पहले हिना कांवरे दुर्घटना और फिर इंदौर कारोबारी और मंदसौर में सरेआम भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या। इन बातों से साफ है कि सत्ता के परिवर्तन होते ही मप्र में कानून व्यवस्था बिगड़ चुकी है। समय रहते कानून व्यवस्था दुरुस्त नही की तो बीजेपी सड़को पर उतरेगी। बता दें कि मंदसौर में नगर पालिका अध्यक्ष बंधवार की हत्या के बाद से बीजेपी लगातार कांग्रेस पर निशाना साध रही है।  

Vikas kumar

This news is Vikas kumar