कमलनाथ के तबादला उद्योग पर राकेश सिंह ने उठाए सवाल, कहा- मोटी रकम लेकर हो रहा फेरबदल

6/3/2019 11:12:16 AM

जबलपुर: प्रदेश में कमलनाथ सरकार द्वारा किए जा रहे थोकबंद तबादलों पर बीजेपी सरकार ने सवाल उठाए हैं। बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष व जबलपुर सांसद राकेश सिंह ने प्रदेश सरकार पर तबादला उद्योग चलाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि सरकार पैसे लेकर अधिकारियों के तबादले कर रही है।



एक पत्रकार वार्ता में राकेश सिंह ने सरकार पर मोटी रकम लेकर तबादले किए जाने का आरोप लगाया है। उन्होंने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि विधानसभा चुनावों में किसानों को राहत देने, बेरोजगारों को रोजगार देने और बिजली के बिल आधा करने जैसी बाते कांग्रेस ने कही थी। लेकिन सभी बातें झूठी निकली हैं। जिसको लेकर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार के खिलाफ जनता में आक्रोश व्यापत है। राकेश सिंह ने कहा कि कांग्रेस अपने आर्थिक हितों के लिए तबादला उद्योग जमकर चला रही है। जो अधिकारी कांग्रेस के हित में काम नहीं कर रहे हैं, उनका तबादला कर दिया जा रहा है। कांग्रेस जनता के हितों में नहीं बल्कि पार्टी के हित में काम करने वाले अधिकारियों को तवज्जो दे रही है।  

meena

This news is meena