रामभक्त राहुल गांधी पर BJP ने कसा तंज, कांग्रेस ने पूछा बीजेपी के पेट में दर्द क्यों?

9/27/2018 6:17:00 PM

सतना: चित्रकूट दौरे के दौरान राहुल गांधी का रामभक्त वाला नया रूप दिखाई दिया। चित्रकूट में मंदिर के दर्शन कर अपना चुनाव अभियान शुरू करने वाले राहुल गांधी के जो पोस्टर यहां लगाए गए, उसमें उन्हें रामभक्त दिखाया गया।



अपने विंध्य दौरे पर राहुल गांधी सबसे पहले चित्रकूट पहुंचे। उनके स्वागत में स्थानीय कार्यकर्ताओं ने शहर को बैनर-पोस्टर से पाट दिया। लेकिन इन पोस्टर में खास बात ये थी कि कार्यकर्ताओं ने उन्हें रामभक्त के रूप में दिखाया। पोस्टर में लिखा था- रामभक्त पंडित राहुल गांधी का स्वागत-वंदन-अभिनंदन।

लोगों ने सवाल किए तो मध्य प्रदेश मीडिया सेल की अध्यक्ष शोभा ओझा ने कहा, राहुल जी पंडित नेहरू के पोते हैं, तो पंडित क्यों नहीं लिख सकते। बीजेपी ने धर्म के नाम पर लोगों को बहकाया है। कांग्रेस ‌के बड़े नेताओं ने हर बार अच्छे काम की शुरुआत मंदिर से की है। ओझा ने सवाल किया कि राहुल को अगर रामभक्त कहा जा रहा है तो इससे बीजेपी के पेट में दर्द क्यों?



इससे पहले 17 सितंबर को  राहुल गांधी के भोपाल दौरे के दौरान जो पोस्टर लगाए गए थे, उनमें उन्हें शिवभक्त बताया गया था। शिवभक्त बताने की वजह यही है कि हाल ही में राहुल गांधी कैलाश मानसरोवर की यात्रा करके लौटे हैं।

Prashar

This news is Prashar