प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में बोले रमन सिंह, ED प्रमाणित कर चुकी है 2 हजार करोड़ का शराब घोटाला हुआ है!

Tuesday, May 16, 2023-05:40 PM (IST)

रायपुर (सतेंद्र शर्मा): छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह (raman singh) आज कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में शामिल हुए। इस दौरान भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर (Om Mathur), प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव समेत भाजपा के कई दिग्गज नेता शामिल हुए। इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए रमन सिंह ने कहा कि प्रभारी आते हैं, तो कुछ न कुछ विषय लेकर आते हैं। प्रदेश में जो परिस्थितियां बनती जा रही हैं, नए करप्शन उजागर हो रहे हैं। ईडी (ED) ने प्रमाणित कर दिया, 2 हजार करोड़ रुपए शराब में घोटाला हुआ है! और अब तो रिकवरी निकलना और लोगों की संपत्ति जब्त होना भी शुरू हो गया है, ये वही लोग है जो सिंडिकेट चलाते हैं और जिनके संरक्षण में खुलेआम शराब का अवैध धंधा होता है। 

 

छत्तीसगढ़ के अलावा हिंदुस्तान में कोई ऐसी सरकार नहीं होगी, जो शराब का अवैध धंधा करे। इसके साथ उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व को निर्णय लेना चाहिए कि ऐसे व्यक्ति को इस पद में रहने का अधिकार है या नहीं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News