kanhaiya lal sahu murder: सरेआम हत्या के बाद संप्रदायिक ताकते उठा रही है सिर: रमन सिंह

6/29/2022 5:36:29 PM

रायपुर (सतेंद्र शर्मा): भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह (raman singh) ने राजस्थान के उदयपुर में नूपुर शर्मा (nupur sharma) के समर्थक की हत्या मामले में कड़ी निंदा की है। पूर्व सीएम रमन सिंह (raman singh) ने कहा है कि देश में सांप्रदायिक ताकते कांग्रेस (violence in congress government) शासित राज्यों में ही बढ़ी है। बीजेपी नेता (bjp leader) रमन सिंह ने कहा है कि कन्हैया लाल साहू (kanhaiya lal sahu murder in india) की टेलरिंग की दुकान में घुसकर जिस प्रकार से उसकी हत्या हुई है, उस प्रकार से यह मैसेज देने की कोशिश की गई है कि संप्रदायिक ताकते किस तरीके से सिर उठा रही हैं। जबकि राजस्थान सरकार को यह सब मालूम था।

कांग्रेस सरकार ने कन्हैयालाल को नहीं कराई सुरक्षा मुहैया: रमन सिंह 

क्योंकि कन्हैयालाल (kanhaiya lal sahu) ने शिकायत की थी कि उसको जान से मारने की धमकी दी जा रही है। उसके बाद भी सरकार (congress government) ने कन्हैयालाल को ना तो कोई सुरक्षा मुहैया कराई ना ही इस मामले में कोई एक्शन लिया। रमन सिंह (raman singh) ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भी इस तरीके की घटना हुई है। इस तरह की ताकतों के खिलाफ कार्रवाई की जरूरत है। 

 

 

Devendra Singh

This news is News Editor Devendra Singh