दो शीर्ष नेताओं की युद्ध भूमि बना सरगुजा, आपसी लड़ाई में ठहर गया विकास

4/12/2022 3:26:12 PM

अम्बिकापुर (जय प्रकाश एक्का): पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह (raman singh visit surguja) सरगुजा दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने सर्किट हाउस में आयोजित मीडिया वार्ता को संबोधित करते हुए कांग्रेस सरकार (congress government) पर जमकर निशाना साधा। रमन सिंह (raman singh) ने ढाई ढाई साल के सीएम फार्मूले (cm formula chhattisgarh) पर अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा कि बीते साढ़े 3 साल में सरगुजा कांग्रेस के दो शीर्ष नेताओं के लिए युद्ध भूमि बना हुआ है। वहीं दोनों सिर्फ नेताओं के युद्ध का कोई भुक्तभोगी रहा है तो वह सरगुजा संभाग (surguja division) रहा है। दोनों कांग्रेस के शीर्ष नेताओं की आपसी लड़ाई में सरगुजा संभाग का विकास ठहर सा गया है।
 

बदले की भावना से काम कर रही है भूपेश सरकार: रमन सिंह 

यही नहीं पूर्व सीएम ने भूपेश सरकार (bhupesh government) के खिलाफ निशाना साधते हुए कहा कि सरगुजा से बदला लेने की कार्रवाई हुई है और जानबूझकर सरगुजा के विकास को रोका गया है। गौरतलब है कि रमन सिंह प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव (ts singh deo) के विधानसभा क्षेत्र में प्रेस वार्ता कर रहे थे। वहीं उन्होंने यह बयान बिना नाम लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (bhupesh baghel) और स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव को लेकर दिया है।

 

Devendra Singh

This news is News Editor Devendra Singh