MP उच्च शिक्षा नीति में शामिल होगें रामचरित मानस व श्रीमद्भगवत गीता, शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने किया ऐलान

12/29/2022 12:29:16 PM

जबलपुर: अब मध्य प्रदेश में रामचरित मानस भी पढ़ाई जाएगी। इस बात की घोषणा करते हुए उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने कहा कि रामचरित मानस भी उच्च शिक्षा नीति का अहम हिस्सा होगा। अब मध्य प्रदेश में श्रीमद्भगवत गीता को भी पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा। इस बात की जानकारी उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने दी। उन्होंने कहा कि टंट्या मामा, रानी दुर्गावती, रविदास, कबीर सहित सभी महापुरषों को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा। इससे नई पीढ़ी को हमारे देश की संस्कृति को सीखने का मौका मिलेगा। हमारा उद्देश्य सिर्फ शिक्षित बेरोजगारों की फौज खड़ा करना नहीं है।

PunjabKesari

उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने इस दौरान शराबबंदी को लेकर भी बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि शराब बंदी आज नहीं तो कल करना ही पड़ेगी। सीएम शिवराज के इस शासनकाल में एक भी नई शराब दुकान नहीं खुली है। शराब बंदी सिर्फ डंडे के दम पर नहीं रोकी जा सकती, सामाजिक चेतना भी जरुरी। उन्होंने पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के बयान पर भी पलटवार किया है। बोले कि सज्जन सिंह वर्मा पहले अपने अंदर झांककर देखे। सिर्फ सियासत करने के लिए शराबबंदी की बात करते हैं। बता दें कि कल यानी बुधवार को सज्जन सिंह वर्मा ने जैत गांव में सबसे ज्यादा शराब की दुकान का आरोप लगाया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News