40 साल कांग्रेस में रहा लेकिन... भाजपा में जाने के बाद पहली बार खुलकर बोले रामनिवास रावत

5/1/2024 4:26:54 PM

ग्वालियर (अंकुर जैन): कांग्रेस में छह बार के विधायक, मंत्री रहे कद्दावर नेता रामनिवास रावत अब भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो चुके हैं। भाजपा में शामिल होने के बाद रामनिवास रावत पहली बार मीडिया के रूबरू हुए और अपने दिल की बात कही। रामनिवास रावत ने कहा कि उन्होंने 40 साल तक कांग्रेस के लिए काम किया है। पहले स्वर्गीय माधव सिंधिया और उसके बाद  रहते सिंधिया के लिए काम किया 2020 में जब ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस छोड़ी तब भी उन्होंने पार्टी नहीं छोड़ी थी और कांग्रेसियों को रोका ताकि कांग्रेस के लिए संघर्ष किया जा सके। लेकिन कांग्रेस ने मेरे साथ हमेशा अन्याय किया। योग्य और दावेदार होने के बावजूद मुझे कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष या अन्य बड़े पद नहीं दिए गए। वही लोक सभा चुनाव की बारी आई तो हमें उस वक्त टिकट देते रहे कि जब हम हारते रहे लेकिन जब जीत की बारी आई तो फिर पार्टी ने बाहरी एक दिन के कांग्रेसी को टिकट दे दिया।

PunjabKesari

बीजेपी में शामिल होने को लेकर रामनिवास ने कहा कि वह अपने क्षेत्र की जनता के विकास और सेवा लिए ही भाजपा में आए हैं। उनका पहला मिशन क्षेत्र का विकास करना, सिंचाई योजनाओं को स्वीकृत करवाकर हर खेत तक पानी पहुंचना है। लोकसभा चुनाव को लेकर रामनिवास रावत ने कहा कि विधानसभा से भी ज्यादा लहर भाजपा की इस लोकसभा चुनाव में है। वही BJP में आने से पहले उनकी सिंधिया जी से भी चर्चा हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News