स्मार्ट सिटी के कामकाज की रैंकिंग में भोपाल ने हासिल किया ये स्थान

9/3/2018 10:45:14 AM

भोपाल: स्मार्ट सिटी के कामकाज की रैंकिंग में भोपाल अब देश भर में पांचवें नंबर पर है। जून में भोपाल नवै नंबर पर था। नागपुर लगातार देश में पहले नंबर पर बना हुआ है। केंद्र सरकार द्वारा जारी की जाने वाली इस रैंकिंग में भोपाल लगातार मप्र में पहले नंबर पर बना हुआ है। 

इंदौर 14 वें, सागर 19 वें, उज्जैन 30 और जबलपुर 31 वें नंबर पर है। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत चल रहे कार्यों की फिजिकल और फाइनेंशियल प्रोग्रेस के आधार पर यह रैंकिंग जारी होती है। स्मार्ट सिटी कंपनी के सीईओ संजय कुमार ने बताया कि मल्टीलेवल पार्किंग, इन्कयूबेशन सेंटर, आईसीसीसी, आईटीएमएस सहित अन्य प्रोजेक्ट पूरे होने के साथ ही स्मार्ट रोड और ग्रीन एंड ब्ल्यू मास्टर प्लान जैसे प्रोजेक्ट प्रगति पर हैं। इन्हीं की वजह से भोपाल को यह स्थान मिल सका है। 

suman

This news is suman