रणवीर सिंह का न्यूड फोटो शूट आपत्तिजनक, इससे समाज में मानसिक प्रदूषण फैलता है- नरोत्तम मिश्रा

7/27/2022 4:01:50 PM

भोपाल(प्रतुल पाराशर): बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह(Ranveer Singh) ने हाल ही में एक मैगजीन के लिए फोटो शूट करवाया है। इसे लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल किया जा रहा है। इस फोटो शूट को लेकर मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने निंदा की है। नरोत्तम मिश्रा(Narottam Mishra) ने कहा कि फिल्म अभिनेता #RanveerSingh का न्यूड फोटो शूट काफी आपत्तिजनक है। इस तरह के फोटो शूट से समाज में मानसिक प्रदूषण फैलता है।

कोरोना पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान...
पिछले 24 घंटे में 248 नए मामले सामने आए, 218 ठीक हुए, एक्टिव केस की संख्या 1630 बची है।
निशांक राठौर की मौत के मामले पर...
1 एएसपी, 3 डीएसपी, 4 टीआई की तैनाती की गई है, मोबाइल को फोरेंसिक लैब के लिए दे रहे हैं जांच जारी है, उसके मोबाइल से धर्म से जुड़ी जैसी कोई टिप्पणी नहीं हुई, जांच के बाद सब साफ हो जाएगा।

कांग्रेस प्रवक्ता के टेस्ट पर...
पूरी कांग्रेस की जो स्थिति है वही प्रवक्ताओं की है, कमलनाथ का टेस्ट लिया जाए तो वह भी फेल हो जाएंगे।

सोनिया गांधी पर...
पूछताछ से परेशान क्यों होना, आप सही हैं तो डर किस बात का, 5 हजार करोड़ का घोटाला है बड़ा मामला है, ईडी पर दबाव बनाना चाहती है कांग्रेस, बाढ़ और कोरोना कांग्रेस के कोई बड़े नेता नजर नहीं आए, कांग्रेस परिवारवाद की पार्टी है कोई विचारधारा नहीं है।

कमलनाथ पर कहा कि पीसीसी का नाम बदलकर केसीसी रख देना चाहिए, कमलनाथ कांग्रेस कमेटी

ईडी दफ्तर को बीजेपी दफ्तर बताने पर कहा कि कांग्रेस की मानसिकता है पूरी कांग्रेस अपने आप को बचाती है छुपाती है अगली बारिश में यह दीवार भी ढह जाएगी।

meena

This news is Content Writer meena