मध्यप्रदेश के रतलाम को राजस्थान से जोड़ने वाला मार्ग धंसा

9/22/2018 9:24:59 PM

रतलाम: मध्यप्रदेश के रतलाम से राजस्थान को जोड़ने वाला मार्ग अचानक धंस गया। सुखेड़ा से खेड़ा कलालिया तक 9.5 किमी लंबे इस सड़क का डामरी करण प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के द्वारा वर्ष 2013 में प्रारम्भ किया गया था। लेकिन 5 साल बाद ही निनोरी नदी पर बनी पुलिया के राजस्थान वाले सिरे पर भारी वाहनों की आवाजाही के कारण बडा़ गड्ढा हो गया। जिसके कारण पुलिया के पास सड़क धंसने से जहां एक ओर चार पहिया वाहनोंं को आने जाने में दिक्कत हो रही है वहीं हादसे का डर भी बना हुआ है।

वहीं इस पर अब राजनीति शुरू हो गई है सुखेडा यूनिट कांग्रेस के नगर अध्यक्ष ज्ञानचन्द्र जैन ने कहा है कि 2011 में तत्कालीन सांसद मीनाक्षी नटराजन ने इस सड़क को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत स्वीकृत करवाई थी, किन्तु सड़क का कार्य 2013 में बीजेपी के कार्यकाल में शुरू हुआ। इस सड़क निर्माण में गुणवत्ता विहीन मटेरियल का उपयोग किया गया था। जिसके कारण इस सड़क में गड्ढा हो गया। 

 

 

Vikas kumar

This news is Vikas kumar