बैंक घोटाला केस: रतुल पुरी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

9/3/2019 5:37:03 PM

नई दिल्ली: बैंकिंग फर्जीवाड़ा केस के मुख्य आरोपी व मध्यप्रदेश के सीएम कमलनाथ के भांजे रतुल पुरी को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मंगलवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सुनवाई करते हुए 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उनके खिलाफ सीबीआई और ईडी दोनों संस्थाएं संयुक्त कार्रवाई कर रही हैं।

गौरतलब है कि सीबीआई ने रतुल पुरी के खिलाफ 354 करोड़ के बैंकिंग घोटाला मामले में केस दर्ज किया था, वहीं ईडी ने रतुल पुरी को गिरफ्तार किया था।

ये है पूरा मामला
सीएम कमलनाथ के भांजे व मोजर बेयर कंपनी के तत्कालीन कार्यकारी निदेशक 354 करोड़ रुपए के बैंक घोटाला आरोपी पाए गए थे। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शिकायत पर सीबीआई ने रतुल पुरी और 4 अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया। इस मामले में ईडी ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पुरी को गिरफ्तार किया।

 

meena

This news is Edited By meena