hanuman jayanti 2022: इंदौर ने पेश की मिसाल, मस्जिद के सामने से निकली झांकी, लोगों ने किया फूलों से स्वागत

4/17/2022 12:08:29 PM

इंदौर (सचिन बहरानी): शांति का टापू कहे जाने वाले इंदौर ने फिर एक साबित किया है कि गंगा जमुना तहजीब आज भी कायम है और आगे भी रहेगी। कौमी एकता की मिसाल कटकट पूरा और कलाल कुई मस्जिद के सामने से निकलने वाली हनुमान जयन्ती की झांकी में देखने को मिली। यहां इलाके के सभी समुदाय के लोगों ने झांकी का भव्य स्वागत किया। शानिवार को हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर निकली झांकी को जिसने भी देखा देखता ही रहा। दरअसल हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर झांकी जब कटकटपुरा मस्जिद के सामने पहुंची तो झांकी में शामिल लोगों का जोरदार स्वागत क्षेत्र के सभी समुदाए के लोगों ने किया और कौमी एकता की मिशाल पेश की।  

झांकी की सुरक्षा के लिए इलाके के लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका 

इस नेक और तारीफे काबिल काम के साक्षी जूनि इंदौर थाना प्रभारी रावजी, बाजार थाना पर प्रभारी भंवरकुआ थाना प्रभारी बने। इसके साथ ही पूरे वक्त तक इलाके के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी दिशेष अग्रवाल और प्रशांत चौबे पूरे समय मोके पर मौजूद रहे। पुलिस के इंतज़ाम की जानकारी के साथ साथ इलाके की सौहार्द की मिसाल की तारीफ की। पुलिस ने इस झांकी के इंतजाम में इलाके के नगर सुरक्षा समिति के लोगों की भी महती भूमिका होना बताया और पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करने वाली टीम को बधाई दी। 

 

Devendra Singh

This news is News Editor Devendra Singh