रिकार्ड तोड़ बारिश का दौर जारी, अगले 48 घंटे हो सकते है खतरनाक

9/12/2019 12:16:02 PM

भोपाल: मध्य प्रदेश में लगातार हो रही कहर बरसा रही है। हर तरफ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार बारिश का यह सिलसिला जारी रहेगा और आने वाले 48 घंटों में प्रदेश के 38 जिलों में भारी बारिश हो सकती है।



उफान पर नदी नाले, 72 साल का तोड़ा रिकार्ड 
इस बार भोपाल में जैसी बारिश हुई वैसी 72 साल में कभी नहीं हुई। खुद मौसम विज्ञानी कह रहे हैं कि 4 दशक में  भोपाल में इतनी बारिश होते नहीं देखी। सितंबर में तो कभी इतनी बारिश नहीं हुई। प्रदेश के नदी नाले, तालाब, सड़के और रास्ते हर तरफ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है। कई जिलों में बाढ़ सी स्थिति बनी हुई है। लोग अपने घरों को छोड़ कर सुरक्षित जगहों पर जाने को मजबूर हैं। 



मौसम विज्ञानियों के अनुसार, वर्तमान में छह मानसूनी सिस्टम सक्रिय हैं। इनमें से चार मप्र में बने हुए हैं। इनके प्रभाव से प्रदेश के कई स्थानों पर रुक-रुक कर हो रही बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। मौसम विभाग ने 35 जिलों में हाईअलर्ट जारी किया है। इसी कड़ी में गुरुवार-शुक्रवार को इंदौर, भोपाल, उज्जैन, होशंगाबाद, खंडवा, खरगोन, झाबुआ, नरसिंहपुर, राजगढ़, विदिशा, छिंदवाड़ा में भारी बरसात होने की संभावना है।

meena

This news is Edited By meena