विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस विभाग में मचा हड़कंप

9/12/2018 4:02:07 PM

भोपाल : विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। प्रदेश में कुछ ही महीनों के बाद विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। लेकिन ये चुनाव शांतिपूर्वक तरीके से कैसे होंगे, पुलिस विभाग के सामने यह समस्या पैदा हो गई है। ऐसा इसलिए क्योंकि प्रदेश के सात सौ से ज्यादा थानों में TI नहीं हैं। जबकि के अनुसार चुनाव के समय हर थाने में इंस्पेक्टर रैंक का अधिकारी होना चाहिए।
चुनाव के समय नियम है कि विधानसभा क्षेत्र में आने वाले थाना के इंचार्ज इंस्पेक्टर रैंक का अधिकारी होना चाहिए। चुनाव आयोग ने नियमों को ध्यान में रखते हुए पुलिस विभाग को निर्देश भी दे दिए हैं। आयोग के निर्देश का पुलिस विभाग पालन भी कर रहा है।लेकिन समय कम बचा है और टीआईविहीन थानों की वजह से सवाल भी उठने लगे हैं।

 

suman

This news is suman