MP Election: BJP के बागी स्वामी पुष्करानन्द ने किया ये बड़ा ऐलान

11/25/2018 1:00:31 PM

भोपाल: मध्यप्रदेश में जैसे -जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, रोज नये आरोप-प्रत्यारोप देखने को मिल रहे। वहीं अंतिम दौर तक मान मनोवल भी तेज हो गया है। बुरहानपुर विधानसभा की हाई प्रोफाइल सीट पर BJP से टिकट की दावेदारी कर रहे उदासीन आश्रम के महंत स्वामी पुष्करानन्द महाराज ने बागवत करने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतर कर BJP की मुश्किलें बढ़ा दी थी। जिसके बाद उन्हें यू टर्न लेते हुए शनिवार को एक पत्रकार वार्ता में BJP प्रत्याशी अर्चना चिटनीस को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है। महंत स्वामी पुष्करानन्द महाराज ने कहा कि समाज हित मे राष्ट्रवादी विचार धारा की पार्टी BJP को अपना समर्थन एवं आशीर्वाद देने का ऐलान किया।


बुरहानपुर में महंत के BJP के समर्थन में आने से BJP के लिए राहत की खबर है। वहीं दूसरी और भोपाल में कंप्यूटर बाबा ने कहा कि 'संतों ने बिना किसी समझौते के कांग्रेस को समर्थन का ऐलान किया है। उन्होंने BJP ने 15 साल शासन किया है, प्रदेश में हर जगह लूट मची है। तो 5 साल कांग्रेस को देकर देखते हैं, यदि ठीक काम नहीं करेंगे तो जनता पांच साल बाद हटा देगी। शिवराज के राज में प्रदेश में अराजकता फैली है। इसके खिलाफ संत एकजुट हैं। दो दिन पहले शिवराज सरकार के खिलाफ नर्मदा किनारे परिवर्तन महायज्ञ किया। वहीं शुक्रवार को नर्मदे संसद बुलाई थी अब भोपाल में संत भाजपा के खिलाफ एकजुट हुए हैं'।

suman

This news is suman