बाजार खुले तो लोगों ने लगाए समोसा, कचौरी, बेड़ई के चटकारे, 14 केस सामने आने के बाद राहत पर छाए संकट के बादल

5/21/2020 1:18:22 PM

मुरैना(गिर्राज शर्मा): मुरैना जिले में आज बाजारों में रौनक लौट आई है। पिछले 40- 50 दिनों से घरों में दुबके लोग बाजारों में चहलकदमी करते नजर आ रहे हैं। 20 मई को हुई जिला कलेक्टर प्रियंका दास व जनप्रितनिधियों की मीटिंग के बाद शहर में आज से सुबह से शाम तक सभी धार्मिक स्थल, मॉल, व सिनेमाघर छोड़कर बाजार व दुकानें खोलने की अनुमति जारी हुई। वही 20 मई को मुरैना में दिन में कोरोना पॉजिटिव 6 मरीज निकले तो ग्वालियर से देर रात आई हेल्थ बुलेटिन में एक साथ 14 मरीज कोरोना पॉजिटिव निकले जो कि मुरैना वालों के लिए किसी बम की तरह फूटने जैसा है।



14 पॉजिटिव में से 11 मरीज तो एक ही मोहल्ले गोपालपुरा व एक ही परिवार के हैं। वही एक पॉजिटिव शहर के मुख्य बाजार से है, जिससे शहर का मुख्य बाजार तेलीपाड़ा, सिकरबारी बाजार, लुहारगली सहित और बाजार शील्ड कर दिए गए हैं। वहीं बाजार खुलने का आदेश पारित होने बाद आज बाजार में ही नाश्ते व मिठाइयों की दुकानें खुली है। जहां सुबह से ही लोग चटकारे लेकर नाश्ता करते देखे जा सकते है। अब देखना यह है कि बाजार खुलते है या आदेश निरस्त होता है।

meena

This news is Edited By meena