MP Election: शेष 11 दिन और, किसका होगा मध्यप्रदेश, पढ़िये आज की मुख्य खबरें

11/16/2018 5:53:38 PM

भोपाल: प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर अब सिर्फ 11 दिन ही शेष रह गए हैं। 28 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं। कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टियों के लिए यह मुकाबला बहुत महत्वपूर्ण है। जहां एक ओर कांग्रेस इस बार वनवास खत्म होने का ख्वाब देख रही है वहीं बीजेपी अपने इस मजबूत किले को बचाना चाहती है। यह चुनाव बीजेपी के लिए इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि भाजपा इसे 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव के सेमीफाइनल के रूप में देख रही है।

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणाम आने पर तय हो जाएगा की 2019 बीजेपी के लिए कैसा रहने वाला है। वहीं कांग्रेस ने गुजरात में भी बीजेपी को पूरी तरह से घेरने की कोशिस की लेकिन वह भाजपा को हरा नहीं पाई थी। हालांकि बीजेपी के सबसे मजबूत किले गुजरात में ही उसे सिर्फ 99 सीटों पर संतोष करना पड़ा था। ठीक गुजरात की तरह ही कांग्रेस अब मध्यप्रदेश में भी भाजपा को घेरने की कोशिस कर रही है। लेकिन इसमें वह कितना सफल हो पाएगी यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

आज की राजनीतिक हलचल...

Vikas kumar

This news is Vikas kumar