महाराजपुरा एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा, रेमडेसिविर इंजेक्शन के बॉक्स से भरा विमान पलटा

5/7/2021 4:15:44 PM

ग्वालियर(अंकुर जैन): ग्वालियर के महाराजपुरा एयरपोर्ट पर गुरुवार की रात एक बड़ा हादसा टल गया। रेमडेसिविर इंजेक्शन के बॉक्स लेकर आ रहा मध्य प्रदेश सरकार का राजकीय विमान रनवे से 200 मीटर पहले फिसल कर पलट गया। इसमें दो पायलट और एक प्रशासनिक अधिकारी घायल हो गए जिन्हें ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गनीमत रही कि इंजेक्शन के बॉक्स सुरक्षित हैं और तीनों लोगों को गंभीर चोटें नहीं आई हैं। फिलहाल दोनों पायलट और एक अन्य अधिकारी का इलाज चल रहा है। यह विमान इंदौर से इंजेक्शन के बॉक्स लेकर रवाना हुआ था और ग्वालियर के वायु सेना एयर बेस पर लैंडिंग कर रहा था।



सूत्रों ने बताया कि विमान रनवे से 200 मीटर पहले अर्ली लैंडिंग कर गया जिसकी वजह से अरेस्टर बैरियर में उलझ गया जिसकी वजह से हादसा हुआ और विमान पलट गया । इस राजकीय  विमान को इंदौर से ग्वालियर ग्वालियर से जबलपुर और जबलपुर से भोपाल इंजेक्शन के बॉक्स उतारते हुए पहुंचना था। लेकिन यह ग्वालियर में ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया।हादसे में पायलट एसएम अख्तर और को पायलट शिवशंकर जायसवाल के अलावा भोपाल के एक नायब तहसीलदार भी घायल हो गए जो विमान में इंजेक्शन के बॉक्स लेकर आ रहे थे। पायलट एसएम अख्तर को पैर में और को पायलट शिव शंकर को जबड़े में चोट आई है।

meena

This news is Content Writer meena