जबलपुर के इस सरकारी कार्यालय में नहीं मनाया गया गणतंत्र दिवस, ऑफिस पर 26 जनवरी को लटका ताला

1/27/2024 5:53:30 PM

जबलपुर(विवेक तिवारी): पूरा देश जहां 75 वां गणतंत्र दिवस बड़े ही धूम धाम से मनाया गया तो वही जबलपुर के संभागीय उपायुक्त उप परिवहन कार्यालय में घोर लापरवाही सामने आई है। जहां सुबह 10 बजे तक शासकीय कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज नहीं फहराया गया जबकि पूरे देश के शासकीय कार्यालय 15 अगस्त और 26 जनवरी को जगमगाते रहते है और सुबह 9 बजे तक उस कार्यालय में पदस्थ मुख्य अधिकारी ध्वजारोहण के साथ राष्ट्रीय गान का आयोजन करता है लेकिन इस संभागीय उप परिवहन कार्यालय में न तो कोई साज सज्जा की गई और न ही कोई कर्मचारी अधिकारी गणतंत्र दिवस पर फहराया जाने वाला राष्ट्रीय ध्वज फहराने आया।

इधर इस पूरे मामले पर जबलपुर स्थित संभागीय उप परिवहन कार्यालय में ध्वजारोहण न होने पर जबलपुर आरटीओ जितेंद्र सिंह रघुवंशी से जब फोन बात की गई तो उन्होंने सीधे तौर पर संभागीय उप परिवहन उपायुक्त शेर सिंह मीणा से बात करने की बात कही। इसके आगे उन्होंने कोई भी टिप्पणी करने से मना कर दिया तो वही इस पूरे मामले को जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने बड़ी ही गंभीरता से लेते हुए कहा कि यह बात अभी मुझे पता चली है और मैं इसकी जांच करवा कर कमिश्नर की जानकारी में लाऊंगा। फिलहाल अब देखना यह होगा कि राष्ट्रीय ध्वज न फहराने वाले लापरवाह अधिकारियों पर कब और क्या कार्यवाई होती है।

meena

This news is Content Writer meena