RES उपयंत्री पर चला लोकायुक्त का डंडा, 40 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

3/27/2019 11:49:47 AM

जबलपुर: लोकायुक्त ने मंगलवार को सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए शहपुरा के बरखेड़ा ग्राम में आरईएस के इंजीनयर को 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम अनिल कुमार पटेल है जो कि स्कूल की बाउंड्रीबाल निर्माण के मूल्यांकन के लिए बरखेड़ा ग्राम के सरपंच नरेश कुमार राय से 40 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था।

दरअसल, गांव पंचायत बरखेड़ा गंगई में सरकारी स्कूल की बाउंड्री बाल का कार्य निर्माणाधिन था जिसका मूल्यांकन आरईएस विभाग में पदस्थ उपयंत्री अनिल कुमार पटेल को करना था पर बीते कुछ दिनों से उपयंत्री अनिल कुमार मूल्यांकन करने में टालमटोल कर रहा था। जब दोबारा सरपंच नरेश राय ने मूल्यांकन की बीत कही तो अनिल ने उनसे 40 हजार रु रिश्वत की मांग की। जिसकी शिकायत जबलपुर लोकायुक्त पुलिस से की गई। योजनाबद्ध तरीके से लोकायुक्त ने उपयंत्री को ग्राम बरखेड़ा में रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

ASHISH KUMAR

This news is ASHISH KUMAR