सीप नदी में फंसे ग्रामीणों को रेस्क्यू कर निकाला बाहर

7/24/2018 8:05:20 PM

श्योपुर : सीप नदी किनारे मवेशी चराने गए पांच लोग नदी में आए उफान के चलते एक टापू पर फंस गए। जिन्हें कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आपदा प्रबंधन की टीम ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला। जानकारी के मुताबिक श्योपुर से 50 किमी दूर मानपुर इलाके के बालापुरा गांव में पांच लोग मवेशी चराने के लिए गए हुए थे। इस दौरान भारी बारिश के चलते सीप नदी उफान पर आ गई और देखते ही देखते लबालब हो गई। ऐसे में पांचों लोग जान बचाते हुए एक टापू पर जा ठहरे। ग्रामीण चरवाहों के फंसने की खबर सुनते ही प्रशासन के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। जहां आपदा राहत दल ने कई घंटे के रेस्क्यू के बाद सभी ग्रामीणों को बाहर निकाला।

 

 

rehan

This news is rehan