बाढ़ से घिरे हॉस्टल से 183 छात्राओं को सुरक्षित निकाला, हॉस्टल अधीक्षक पर होगी कार्रवाई

7/30/2019 12:31:52 PM

खंडवा: मध्य प्रदेश में बारिश ने आफत मचा रखी है। कई जगह बाढ जैसे हालात बन गए है, इसमें सबसे ज्यादा असर खंडवा में देखने को मिल रहा है, जहां दो दिन से लगातार हो रही तेज बारिश से सोमवार को कन्या आदिवासी हॉस्टल के दो मंजिला तक पानी भर गया और करीब 183 छात्राएं अंदर फंस गई और जान बचाने छत पर चली गई। जिन्हें रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।

सूचना मिलती ही प्रशासन का अमला मौके पर पहुंचा और करीब तीन घंटे का रेस्क्यू कर छात्राओं की जान बचाई। बताया जा रहा है कि  छात्रावास दोनों तरफ से नदियों से घिरा है। एक तरफ से पानी ने सबसे पहले 6 फीट ऊंची पक्की बाउंड्रीवाल धराशायी की और तेजी से हॉस्टल में जा घुसा। घबराई हुईं बच्चियों ने अपना सामान कमरों में ही छोड़ तुरंत छत पर जाकर अपनी जान बचाई। यहां आधी बिल्डिंग पानी में डूब गई थी।



वहीं सीओ सुरेश चंद्र ने कहा कि हॉस्टल में छात्रावास अधीक्षक मौजूद नहीं थे। अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

meena

This news is Edited By meena