Video: सरकार से नाराज MLA पांचीलाल मेड़ा ने दिया इस्तीफा, डैमेज कंट्रोल में जुटे मंत्री

3/30/2019 2:13:44 PM

धार: लोकसभा चुनाव के नजदीक कमलनाथ सरकार को एक बड़ा झटका लगा है। अपनी ही सरकार से नाराज़ मध्य प्रदेश के कांग्रेस विधायक पांचीलाल मेड़ा ने इस्तीफा दे दिया है। हालांकि डैमेज कंट्रोल की कोशिशें जारी है लेकिन विधायक के इस्तीफे से कमलनाथ सरकार में हड़कंप मच गया है। 



इस्तीफे की  खबर लगते ही कमलनाथ सरकार में मानों भूचाल आ गया है। आनन फानन में कैबिनेट मंत्री सज्जन सिंह वर्मा और खाद्य मंत्री प्रद्मुम्न सिंह तोमर विधायक विश्राम गृह पहुंचे जहां पांचीलाल मेड़ा रुके हुए हैं। दोनों ने उन्हें मनाने की कोशिश की और उन्हें लेकर सीएम कमलनाथ से मिलवाने के लिए रवाना हुए।



बता दें कि पांचीलाल मेड़ा धरमपुरी से विधायक हैं। वो शराब माफिया की गुंडागर्दी और शासन की मिलीभगत से परेशान हैं। मेड़ा का आरोप है कि लगातार और बार-बार शिकायत के बाद भी शासन और प्रशासन शराब माफिया के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहा। शराब माफिया के दबाव में पुलिस ने उन्हें 4 घंटे तक थाने में बैठाकर रखा। जिससे वे खासा नाराज हो गए और इस्तीफा देने के लिए राजधानी भोपाल पहुंच गए।
 

ASHISH KUMAR

This news is ASHISH KUMAR