MP में 11 निगम, 133 निकायों के नतीजे कल, गड़बड़ी रोकने हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे कमलनाथ

7/16/2022 7:18:15 PM

भोपाल: कल यानी रविवार 17 जुलाई को मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय के पहले चरण में हुए 11 नगर निगम और 133 निकायों की मतगणना होगी। नतीजों को लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों ही अलर्ट मोड पर है। कांग्रेस को ईवीएम में गड़बड़ी का डर सता रहा है। यही वजह है कि मतगणना पर उन्होंने पैनी नजर रखने के लिए कमर कस ली है। पूर्व सीएम कमलनाथ ने तो अपना हेलिकॉप्टर भी तैयार कर रखा है। ताकि मतगणना के दौरान यदि कोई गड़बड़ी की आशंका होती है तो वे भोपाल पहुंच सके।

मतगणना में गड़बड़ी की आशंका के चलते पूर्व सीएम कमलनाथ ने अपने बंगले पर वॉर रुम बनवा लिया है यहां लीगल सेल की टीम मौजूद रहेगी। साथ ही वहीं दूसरी ओर मतगणना के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान अपने निवास पर अस्थाई कंट्रोल रूम के जरिए जिलों के नेताओं के संपर्क में रहेंगे। इसके अलावा भाजपा ने मंत्रियों और विधायकों को अपने-अपने जिले में काउंटिंग के दौरान मौजूद रहने की जिम्मेदारी दी है। वहीं कांग्रेस ने भी पूर्व मंत्री, विधायकों को मतगणना स्थलों पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिए हैं।

meena

This news is Content Writer meena