रिटायर्ड जज के घर चोरी, बेटा ही निकला चोर...CCTV में खुलासा

6/15/2022 11:02:41 AM

इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर में रिटायर्ड जज के घर में अलमारी से 5 लाख रुपए नगदी चोरी होने की घटना में पुलिस ने कुछ ही घंटों में पर्दाफाश कर दिया। चोरी का आरोपी कोई और नहीं बल्कि रिटायर्ड जज का बेटा ही था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से जज के बेटे को गिरफ्तार किया है। फुटेज में बेटा कार की डिक्की में पैसे रखते हुए दिखाई दिया था। जब पुलिस ने हिरासत में लेकर आरोपी से पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूला पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 5 लाख रुपए और कार को भी जब्त कर लिया है।

PunjabKesari

इंदौर के जूनी इंदौर थाना क्षेत्र की बैराठी कॉलोनी में रहने वाले अलीराजपुर से रिटायर्ड जज के घर में बीते दिनों अलमारी से 5 लाख रुपए नगदी चोरी होने की घटना सामने आई थी तो पुलिस में रिटायर्ड जज के द्वारा रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची पुलिस को घर के सामने लगे सीसीटीवी फुटेज हाथ लगे थे जिसमें रिटायर्ड जज का बेटा ही देर रात कार की डिक्की में कुछ रखते हुए नजर आ रहा था। जब बेटे यश उर्फ गोलू को पहले हिरासत में लेकर पूछताछ की तो वह आनाकानी करने लगा लेकिन अब सख्ती से पूछताछ की तो उसने चोरी करना कबूला। पुलिस को आरोपी ने बताया कि प्लॉट के पैसे उसने घर में रखे हुए देख लिए थे और उस पर कुछ कर्जा हो चुका था जिस को चुकता करना था जिसके चलते उसने यहां चोरी की घटना को अंजाम दिया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News