एक्शन में शिवराज, कमलनाथ के पुराने ट्वीट पर किया पलटवार

Saturday, Sep 14, 2019-05:41 PM (IST)

भोपाल(इजहार हसन खान): प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक्शन मोड में दिखाई दे रहे हैं। जुबानी जंग में ही नहीं बल्कि ट्वीटर पर भी वे सीएम कमलनाथ पर हमला बोल रहे हैं। ताजे मामले में शिवराज सिंह ने आज सीएम कमलनाथ के 1 अगस्त 2017 को किए गए ट्वीट को रिट्वीट किया है। शिवराज चौहान ने लिखा "वो लूट रहे हैं मेरे अपनों को, में चैन से कैसे बैठ जाऊं, वो नोच रहे हैं मेरा प्रदेश, खामोश में कैसे हो जाऊं"।


PunjabKesari

दरअसल सीएम कमलनाथ ने 1 अगस्त 2017 को शिवराज सिंह चौहान पर कटाक्ष करते हुए ट्वीट किया था। सीएम ने लिखा था कि " वो लूट रहे हैं सपनों को, मैं चैन से कैसे बैठ जाऊं, वो बेच रहे मध्यप्रदेश, मैं खामोश कैसे हो जाऊं"

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News