राजस्व मंडल अध्यक्ष के पीए ने मांगी रिश्वत, बुजुर्ग ने लोकायुक्त विभाग में लगाई इंसाफ की गुहार

8/14/2018 4:32:27 PM

ग्वालियर : प्रदेश के राजस्व मंडल मुख्यालय में सोमवार को एक वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। वीडियो में राजस्व मंडल अध्यक्ष मनोज गोयल के पीए अभय शर्मा जमीन विवाद के निराकरण के लिए बुजुर्ग फरियादी से चार लाख रुपए की मांग कर रहा है। पहले यह सौदा ढाई लाख रुपए में हुआ था लेकिन बाद में बाबू अभय शर्मा ने इसे बढ़ाकर चार लाख कर दिया। बुजुर्ग विष्णु दत्त पांडे ने कुछ वीडियो भी जारी किए हैं। जिसमें अभय शर्मा और उनके बीच कई दौर की बातचीत शामिल है। राजस्व मंडल मुख्यालय मोती महल से लेकर टीए के घर के बाहर हुई बातचीत इन वीडियो में दिखाई गई है। बुजुर्ग ने यह वीडियो सोमवार को मीडिया में जारी किए और एक लिखित शिकायत लोकायुक्त पुलिस को भी सौंपी।

लोकायुक्त पुलिस का कहना है कि उसके पास अभी वीडियो टेप नहीं आए हैं। वीडियो आने के बाद बाबू के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मामला करीब तीन महीने पुराना है इस पर जुलाई महीने में तीन लाख रुपए देने का वादा किया गया था लेकिन पीए अभय शर्मा चार लाख से कम पर नहीं मान रहा था।

 

 

rehan

This news is rehan