10 हजार रुपए में बिक गए राजस्व निरीक्षक, लोकायुक्त ने रंगे हाथों रिश्वत लेते पकड़ा

11/10/2021 7:40:46 PM

कटनी (संजीव वर्मा): कटनी जिले के ढीमरखेड़ा तहसील पर जबलपुर की लोकायुक्त की टीम ने दबिश देकर राजस्व निरीक्षक के पद पर पदस्थ राकेश पांडे को 10 हज़ार की रिश्वत लेते धर दबोचा है।

ढीमरखेड़ा के रामपुर ग्राम निवासी रंजीत पटेल ने बताया कि ढीमरखेड़ा तहसील के राजस्व निरीक्षक राकेश पांडे ने  28 अक्टूबर को आर आई राकेश पांडे के विरुद्ध जबलपुर लोकायुक्त में शिकायत दर्ज कराई थी, कि सीमांकन के उपरांत फील्ड बुक तैयार करने व बेदखली आदेश पालन कराने के एवज में 10000 रिश्वत की मांग की गई है। शिकायत के बाद जबलपुर की लोकायुक्त की टीम ढीमरखेड़ा तहसील पहुंच फरियादी रंजीत पटेल के हाथ कैमिकल लगे 10 हज़ार रुपए दिए। इस बीच जैसे ही राजस्व निरीक्षक राकेश कुमार पांडे ने जैसे ही पैसे हाथ में लिए तो तत्काल ही लोकायुक्त ने रंगे हाथों पकड़ लिया।

Vikas Tiwari

This news is Content Writer Vikas Tiwari