बेटी की शादी से पहले पिता पर टूटा दुखों का पहाड़, गन पॉइंट पर बदमाश लूट ले गए 30 तोला सोना और नकदी

Friday, Apr 04, 2025-06:45 PM (IST)

रीवा (गोविंद सिंह) : रीवा में बदमाशों के हौसले बुलंद है, इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बेटी की शादी से कुछ दिन पहले बदमाशों ने घर में घुसकर पिता को गन पॉइंट पर बंधकर बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। मोटरसाइकिल पर आए नकाबपोश बदमाशों ने घर में तकरीबन 30 तोला सोना और 2 लाख रुपए नगदी लूट ली। घटना चोरहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत रमकुई गांव की है। लूट की इस घटना के बाद आरोपी फरार हो गए हैं। घटना की सूचना पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा है और बदमाशों की तलाश में जुट गया है।

PunjabKesari

रीवा के चोरहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत गोडहर मोहल्ले में एक सेवानिवृत कर्मचारी रमाशंकर सिंह तिवारी के घर में घुसे तीन बदमाशों ने बंदूक की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया है। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारियों ने पीड़ित से पूछताछ करने के बाद अपराध पंजीबद्ध करते हुए मामले की जांच शुरू की है। बताया जा रहा है कि लुटेरों ने इस वारदात को बुधवार की शाम करीब 7:30 बजे अंजाम दिया है। पहले लुटेरों ने वृद्ध के बेटे का दोस्त बनकर आवास का दरवाजा खटखटाया और जब वृद्ध ने दरवाजा खोला तो उनसे यह कहा कि अंकल राहुल का फोन नहीं लग रहा है। एक बार आप फोन पर उससे बात करा दीजिए। बदमाशों के इरादों से अनजान सेवानिवृत कर्मचारी तीनों युवकों से बात करते-करते घर के अंदर आ गए। इसके बाद बदमाशों ने वृद्ध से पानी मांगा और जैसे ही सेवानिवृत कर्मचारी किचन से पानी लेकर लौटे तो तीन की संख्या में मौजूद बदमाशों में से एक ने पिस्तौल निकाल कर वृद्ध की कनपटी में रख दी और उन्हें बंधक बना लिया।

PunjabKesari

पीड़ित के मुताबिक वह कुछ दिनों पूर्व ही कोल इंडिया की सर्विस से सेवा निवृत हुआ है 14 दिन बाद बेटी की शादी होनी है। उसी में पूरा परिवार जुटा हुआ था और घटना के दिन परिवार के लोग खरीदारी करने बाहर गए हुए थे। बदमाशों ने घर के हर कमरों में घुसकर रखी हुई अलमारी से लगभग 20 तोला सोना और तकरीबन दो लाख कैश निकाल लिया। इस दौरान बदमाशों ने घर में अकेले मौजूद वृद्ध को यह कह कर इतना डरा दिया कि उनके गैंग के लोग हर जगह मौजूद है। अगर वह शोर शराबा या चीखने चिल्लाने का प्रयास करेगा तो उसे गोली मार दी जाएगी। घर में 7:30 बजे से घुसे बदमाश तकरीबन रात 10:30 तक तांडव मचाते रहे पीड़ित घटना की जानकारी किसी को दे ना सके इसके लिए बदमाशों ने पीड़ित के मोबाइल का सिम तोड़ा वृद्ध को कमरे में कैद किया और उसके बाद फरार हो गए। इस पूरे मामले की जानकारी लगने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरु की। पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर घटनास्थल में मिले हुए सबूतों के आधार पर विवेचना शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News