रीवा लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई! 50 हजार की रिश्वत लेते परियोजना अधिकारी रंगे हाथ गिरफ्तार

Thursday, Sep 18, 2025-05:47 PM (IST)

रीवा (गोविंद सिंह) : लोकायुक्त पुलिस ने आज महिला एवं बाल विकास विभाग के शिल्पी प्लाजा स्थित कार्यालय में बड़ी कार्रवाई करते हुए सिरमौर परियोजना अधिकारी शेष नारायण मिश्रा को  रिश्वत की रकम लेते रंगे हाथ पकड़ लिया।

फरियादी राहुल सेन ने शिकायत की थी कि उसकी पत्नी का चयन आंगनवाड़ी सहायिका के पद पर हुआ है और ज्वाइनिंग कराने के एवज में परियोजना अधिकारी द्वारा 50 हजार रुपये की मांग की जा रही है। शिकायत की पुष्टि होते ही लोकायुक्त ने जाल बिछाकर ट्रैप किया और आरोपी अधिकारी को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।

लोकायुक्त एसपी सुनील पाटीदार ने जानकारी देते हुए बताया कि फरियादी ने शिकायत की थी कि पत्नी का महिला वाल विकास विभाग में सहायिका के पद पर चयन हुआ था जिसको ज्वाइनिंग के नाम पर 50 हजार रिश्वत की डिमांड की गई थी जिसको आज रिश्वत की राशि लेते हुए रेंज हाथ पकड़ा है। राशि आज कितनी थी अभी जानकारी नहीं है कार्यवाही पूर्ण होने के बाद बता पाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News