रीवा से भाजपा को लगा झटका, लोकसभा प्रत्याशी और सांसद के भाई सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस में शामिल

Monday, Apr 08, 2024-11:37 AM (IST)

रीवा (सुभाष मिश्रा): देश भर के साथ साथ मध्य प्रदेश में भी मोदी लहर का असर देखने को मिल रहा है। यही वजह है कि कांग्रेस के कई कद्दावर नेता भाजपा में शामिल हो गए। लेकिन रीवा से इस वक्त एक हैरान कर देने वाली जानकारी सामने आ रही है। जहां भाजपा के विधायकों को जनता उल्टे पांव लौटा रही है वहीं अब सांसद और वर्तमान भाजपा प्रत्याशी जनार्दन मिश्रा के भाई भी बीजेपी का दामन छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता ले ली।

दरअसल, सेमरिया विधायक अभय मिश्रा के द्वारा जन संपर्क के दौरान सांसद जनार्दन मिश्रा के भाई रोहिणी प्रसाद मिश्रा ने कांग्रेस की सदस्यता ली। इस दौरान उनके गृह ग्राम के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे, उपस्थित लोगों ने सांसद पर आरोप लगाया कि सांसद ने गांव में ही गरीबों की जमीन पर कब्जा कर लिया है।

आपको बता दे कि सांसद जनार्दन मिश्रा सेमरिया विधानसभा क्षेत्र के हिनौता गांव के रहने वाले हैं, जिनके भाई ने भाजपा छोड़ कर कांग्रेस की सदस्यता ले ली, जो भाजपा प्रत्याशी के लिए बड़ा झटका है। वही पूरे लोकसभा में मैसेज भी गया है कि जब अपने घर को नहीं बक्शा तो दूसरों के क्या होंगे, अब देखने वाली बात यह है कि कांग्रेस भाजपा प्रत्याशी जनार्दन मिश्रा के भाई रोहिणी मिश्रा का कितना लाभ लोकसभा चुनाव में उठा सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News