रीवा लोकायुक्त पुलिस ने शिक्षक से रिश्वत लेने के मामले में प्राचार्य को किया गिरफ्तार...

12/13/2023 3:45:41 PM

रीवा। (सुभाष मिश्रा): मध्य प्रदेश के रीवा जिले में उपस्थिति पत्रक जारी करवाने के एवज में मांगी गई रिश्वत के मामले में रीवा लोकायुक्त पुलिस ने प्राचार्य को गिरफ्तार किया है। लोकायुक्त ने यह कार्यवाही डभौरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत अंबेडकर नगर स्थित प्राचार्य के आवास पर की है बताया गया है कि कटंगी निवासी जन शिक्षक शेषमणि मिश्रा तीन माह के वेतन को निकालने के लिए उपस्थित पत्रक जारी करवाना चाहते थे, पत्रक जारी करने के एवज में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुरैना के प्राचार्य विद्या चरण अहिरवार ने 3 हजार रुपए की मांग की थी, जन शिक्षक आरोपी प्राचार्य को 1500 रुपए दे चुका था, उसके बाद उसने प्राचार्य के विरुद्ध लोकायुक्त में शिकायत कर दी।

 

 जन शिक्षक की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए लोकायुक्त पुलिस ने बुधवार की सुबह आरोपी प्राचार्य के घर में कार्रवाई करते हुए प्राचार्य को गिरफ्तार किया है। मामले की जानकारी देते हुए लोकायुक्त पुलिस  ने मीडिया को बताया है कि लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक के पास शिक्षक ने शिकायत की थी कि प्राचार्य उपस्थिति पत्रक भरने के लिए रिश्वत की मांग कर रहे हैं। पुलिस अधीक्षक ने शिकायत का सत्यापन करने के बाद शिकायत सही पाए जाने पर यह कार्यवाही की है।

Himansh sharma

This news is Content Editor Himansh sharma