कोर्ट भवन के निर्माण में सरियों की हेराफेरी, पुलिस ने दर्ज किया मामला

5/3/2021 6:39:46 PM

इंदौर (सचिन बहरानी): इंदौर के पीपल्याहाना में बन रहे नए कोर्ट भवन निर्माण में सरियों की हेराफेरी का मामला सामने आया है। आरोपी रिमोट से ट्राले का वजन कंट्रोल करते थे, जिससे तौल कांटे पर वजन ज्यादा दिखता था। इस हिसाब से वे पैसा उसी के हिसाब से लेते और कम सरिया दे जाते थे।

तिलक नगर थाने की टीआई मंजु यादव ने प्रोजेक्ट मैनेजर संजय रावत की शिकायत पर चंदन और भोला उर्फ बाबू के खिलाफ केस दर्ज किया है। मंजू यादव के अनुसार संजय ने बताया कि उनकी साइट पर 53 क्विंटल सरिया सांवेर रोड स्थित महालक्ष्मी स्टील कंपनी के मार्फत रोज आता था। बीमारी के कारण कुछ दिन पहले साइट सुपरवाइजर छुट्टी पर चला गया और उसकी जगह नया सुपरवाइजर आया। उसे शंका हुई कि ट्राले में सरिया कम आ रहा और वजन ज्यादा दिखाया जा रहा। उसने तौल कांटे पर जाकर देखा तो पाया कि 53 क्विंटल की जगह 46 क्विंटल ही माल है। चोरी पकड़ाने के डर से दोनों आरोपी भाग गए। इधर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं फरार आरोपियों कि तलाश की जा रही हैं।

Vikas Tiwari

This news is Content Writer Vikas Tiwari