रातों रात Social Media की ‘रानी’ कही जाने वाली उभरती इन्फ्लूएंशर को निजी वायरल MMS ने किया बर्बाद,जाता नवंबर बना नासूर
Sunday, Dec 07, 2025-11:22 PM (IST)
(डेस्क): आज के दौर में सोशल मीडिया की ताकत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता कि रातों रात किसी की जिंदगी को बना और बिगाड़ सकता है। ये सिलसिला आए दिन के साथ बढ़ता ही जा रहा है। इन दिनों 19 मिनट 34 सेकेंड के एक तथाकथित वीडियो ने तहलका मचाया है। पूरे देश में ये कीवर्ड चर्चित हो चुका है। लेकिन इस वीडियो के बारे में अभी भी कोई साफ पुष्टि नहीं हुई है कि वीडियो कहां का है और इसमें नजर वाले लोग कहां के हैं।
खैर हम बात कर रहे हैं Social Media की रानी कही जाने वाली असम की उभर रही इन्फ्लूएंशर धुनु जौनी की, जो वैसे तो सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जाती थी और आने वाली स्टार थीं, लेकिन उनके 7 मिनट के वायरल MMS ने उनकी जिंदगी को बर्बाद करके रख दिया। सोशल मीडिया पर असमिया कल्चर से जुड़े कंटेंट को लेकर चर्चा में रहने वाली धुनु की जिंदगी एक MMS ने रातों रात तहस-नहस करके रख दी।
नवंबर 2025 के अंत में एक कथित MMS वीडियो के कारण पूरे देश में सुर्खियों में आ गईं। दावा किया गया कि धुनु एक शादीशुदा स्कूल टीचर के साथ स्टडी रूम में निजी पल बिता रही थी । अपनी सादगी से लोगों के दिल जीतने वाली धुनु का तथाकथित MMS वीडियो सोशल मीडिया पर लीक हो गया। धुनु ने फौरन अपने सभी अकाउंट्स डिएक्टिवेट कर दिए, और वो गायब-सी हो गई हैं, जिससे अफवाहें और तेज हो गईं।
धुनु इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर डांस रील्स, और असमिया कल्चर से जुड़े कंटेंट से लोगों के दिलों पर राज करती थी, लेकिन एक रात में सब बदल गया। कथित 19 मिनट के MMS वीडियो और मामा से शादी की चौंकाने वाली अफवाहों से सनसनी फैला दी। वहीं धुनु ने कथित तौर पर एक इंटरव्यू में कहा था कि 'AI ने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी.'
नवंबर के अंत में मची सनसनी
दरअसल वायरल तूफान नवंबर 28-29 के आसपास शुरू हुआ। टेलीग्राम ग्रुप्स, व्हाट्सएप चैनल्स, इंस्टाग्राम रील्स पर क्लिप वायरल हुई। दावा किया जाने लगा कि ये धुनु का 7 मिनट का प्राइवेट वीडियो है, जो एक स्टडी रूम में रिकॉर्ड हुआ था। वीडियो में एक लड़की और पुरुष कथित तौर पर अंतरंग पल बिता रहे थे। बस फिर क्या था स्क्रीनशॉट्स और शॉर्ट क्लिप्स धड़ाधड़ शेयर होने लगे।
वीडियो वायरल होते ही अफवाहें फैलने लगी, पहले कहा जाने लगा कि पुरुष एक शादीशुदा स्कूल टीचर है लेकिन स्कूल प्रशासन ने इससे साफ इनकार किया कोई FIR नहीं हुई, फिर दावा किया गया कि वीडियो में दिखा शख्स कोई टीचर नहीं, बल्कि धुनु का मामा है!
रातों रात जिंदगी बना- बिगाड़ सकता है सोशल मीडिया, डीपफेक औऱ AI टूल्स से कुछ भी संभव
एक्सपर्ट्स का कहना है कि पिछला महीना मतलब कि नवंबर 2025 भारत का सबसे डरावना महीना रहा, डीपफेक ,AI टूल्स से नकली वीडियो बनाना इतना आसान है कि असली और नकील में फर्क करना ही मुश्किल है। विशेषज्ञों का मामना है कि अक्सर ये बदला या बदनामी के लिए किया जाता है। इसलिए साइबर लॉ एक्सपर्ट्स की सलाह है कि बिना वेरिफिकेशन और जांच के ऐशे वीडियो शेयर नहीं करने चाहिए।
लिहाजा कहा जा सकता है कि जिस सोशल मीडिया से कोई फटाफट प्रसिद्धि पा सकता हैं वहीं यही प्रसिद्धि रातों रात सब कुछ बर्बाद भी कर सकता है। सोशल मीडिया पर असमिया कल्चर से जुड़े कंटेंट को शेयर करने वाली स्टार, सादगी से दिल जीतने वाली उभरती इन्फ्लूएंसर के एक तथाकथित MMS ने सब कुछ बर्बाद कर दिया। ये MMS नवंबर महीने का सबसे तहलका मचाने वाला रहा।

