वैक्सीनेशन के लिए 3 घंटे पहले ही कोविड सेंटर पहुंचे लोग, रितु अग्रवाल को लगा पहला टीका

5/5/2021 7:32:27 PM

ग्वालियर(अंकुर जैन): आज 18 से 44 साल के युवाओं के लिए वैक्सीनेशन शुरू हो गया है। ग्वालियर शहर के दहशत भरे माहौल के बीच वैक्सीन को लेकर युवाओं में काफी उत्साह दिखा। वैक्सीनेशन 9.30 बजे शुरू होना था, लेकिन युवा सुबह 7 बजे से ही JAH स्थित वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंच गए थे। ग्वालियर में 18+ उम्र वालों सबसे पहली वैक्सीन थाटीपुर के मयूर मार्केट की रहने वाली 30 साल की रितु अग्रवाल को लगी है। वैक्सीनेशन के बाद रितु के मुताबिक ये वैक्सीन लगवाने के बाद काफी खुश हैं। इस महामारी का यही सबसे सटीक इलाज है। अपने जैसे अन्य युवाओं को उनको यही संदेश है कि जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन कराएं और वैक्सीन जरूर लगवाएं।



दरअसल इस समय ग्वालियर में कोरोना संक्रमण को लेकर बुरा हाल है। हर दिन से 1100 से 1200 नए संक्रमित मिल रहे हैं, जबकि 40 से 50 लोगों की हर दिन मौत हो रही है। लोग ऑक्सीजन और रेमडेसिविर की कमी से भी जान गंवा रहे हैं। इसलिए आज से 18+ उम्र वालों के लिए वैक्सीन के दरवाजे खोले गए हैं। बुधवार को वैसे तो जिले में 79 सेंटर बनाए गए थे, लेकिन 18+ उम्र वालों के लिए JAH ही एक मात्र सेंटर था। यहां सुबह 7 बजे से ही युवाओं की लम्बी लाइन देखने को मिली। वहीं ग्वालियर की कलेक्ट्रेट की डिस्पेंसरी में भी टीके लगे। जहां, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने टीका लगवाने वाले युवाओं से बात की है।

meena

This news is Content Writer meena