सड़क हादसा: पन्ना में ड्राइवर की लापरवाही से बस पलटी; 2 छात्रों की मौत, 21 लोग जख्मी

2/10/2020 5:50:39 PM

पन्ना: मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में सोमवार की सुबह एक बस के पलटने से 2 छात्रों की मौत हो गई, जबकि 21 लोग जख्मी हो गए। इसमें 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर पहाड़ी खेरा मार्ग पर हादसा हुआ। सभी घायल यात्रियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

वहीं पुलिस ने बताया कि बस पहाड़ीखेरा से पन्ना की ओर आ रही थी। बृजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रमखिरिया के पास बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में स्कूली छात्र-छात्राएं सवार थे। घायल होने वालों में ज्यादा संख्या स्कूली छात्र-छात्राओं की है। मरने वालों की पहचान रामभरोसे और लक्ष्मण यादव ग्राम गजना धरमपुर के रूप में हुई।

वहीं स्कूली छात्रों का कहना है कि ड्राइवर बस को लापरवाही पूर्वक चला रहा था। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर जिला प्रशासन के आला अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची। पन्ना जिले के सीएमएचओ का कहना है कि ज्यादातर घायलों को 24 घंटे में अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।

Jagdev Singh

This news is Edited By Jagdev Singh