छतरपुर में तेज रफ्तार बस पेड़ से टकराई, डेढ़ दर्जन यात्री हुए घायल
Thursday, Feb 06, 2025-02:04 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_14_02_344214509mplkuss.jpg)
छतरपुर। (राजेश चौरसिया): मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के जटाशंकर धाम के पास एक यात्री बस का पेड़ से टकराने का मामला सामने आया है। जहां इस सड़क हादसे और बस दुर्घटना में डेढ़ दर्जन से अधिक यात्री घायल होने की सूचना आई है। घायलों में महिला-पुरुष दोनों बताए जा रहे हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बस चौपरा के पास पेड़ से टकरा गई।
इस हादसे की खबर लगते ही श्री जटाशंकर धाम के दुकानदार और व्यापारी घायलों की मदद के लिए जुट गए। घायलों को लोगों के सहयोग से एंबुलेंस और अन्य साधनों की मदद से स्थानीय नजदीकी अस्पताल बिजावर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। तो वहीं आधा दर्जन से अधिक गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।