छतरपुर में अज्ञात वाहन ने युवक को मारी टक्कर, हुई दर्दनाक मौत
Monday, Mar 10, 2025-12:53 PM (IST)

छतरपुर। (राजेश चौरसिया): मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के बमीठा थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। बताया गया है कि ग्राम बसारी का रहने वाला 28 वर्षीय करन पुत्र झल्लू आदिवासी (घुमक्कड़) कार्यक्रमों में भोजन के बाद थाली उठाने का काम करता था। शनिवार को खजुराहो के एक कार्यक्रम में काम करने गया था और काम खत्म होने के बाद अपने घर पर जा रहा था। तभी फोरलेन पर बसारी के पास किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाईक को टक्कर मार दी।
इस दुर्घटना में करन की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि टक्कर मारने वाला वाहन मौके से भाग निकला था। राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने करन के शव को छतरपुर भिजवाया और दुर्घटनाग्रस्त वाहन को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरु कर दी है।
बमीठा थाना प्रभारी आशुतोष श्रुतिया ने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया है, टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश की जा रही है। पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच कर रही है।