छतरपुर में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और कार की जोरदार टक्कर, एक की मौत
Saturday, Jul 26, 2025-02:02 PM (IST)

छतरपुर। (राजेश चौरसिया): मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में शुक्रवार की देर रात को सागर रोड़ पर ग्राम ढडारी के पास भीषण सड़क हादसा हुआ है। जिसमें कार की टक्कर तेज रफ्तार ट्रक से हो गई, जिसमें एक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है।
घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से एक गंभीर घायल को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है, वहीं 2 जिला अस्पताल में जीवन मौत से संघर्ष कर रहे हैं।
बताया जा रहा है कि कार में सवार लोग गुलगंज के पास, किसी ग्राम के यादव परिवार के सदस्य हैं। सभी एक ढाबा से खाना खाकर घर जा रहे थे। कार की रफ्तार बहुत तेज थी और कार ट्रक से जाकर टकरा गई।