सोते-सोते मौत: MP में कच्चे घर में घुसा तेज रफ्तार ट्रक, दंपत्ति और बच्ची की मौके पर मौत
Saturday, Aug 30, 2025-11:10 AM (IST)

झाबुआ। जिले में शनिवार तड़के बड़ा हादसा हो गया। रेत से लदा ट्रक तेज रफ्तार में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने कच्चे मकान में जा घुसा। हादसे में घर के अंदर सो रहे 27 वर्षीय देसिन पिता नूरा मेड़ा, उनकी 25 साल की पत्नी रमिला और 6 साल की बेटी आरोही की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर के बाद ट्रक चालक फरार हो गया।
ग्रामीणों ने बताया कि शव निकालने में करीब तीन घंटे का समय लगा। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मदद के लिए पहुंचे और रेस्क्यू शुरू किया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई और तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया।
कैसे हुआ हादसा
घटना सुबह लगभग 4:30 बजे फतीपुरा ग्राम के चोरण माता घाट इलाके में हुई। ट्रक छोटा उदयपुर से राजगढ़ की तरफ रेत लेकर जा रहा था और ग्रामीण रास्तों से होते हुए झिरी गांव की ओर बढ़ रहा था। अचानक वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने कच्चे मकान में जा घुसा, जिससे परिवार के तीनों सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई।
अवैध रेत परिवहन की वजह
जानकारी के मुताबिक, इन दिनों खनिज विभाग की कार्रवाई से बचने के लिए रेत माफिया मुख्य सड़कों की बजाय ग्रामीण रास्तों का उपयोग कर रहे हैं। यह ट्रक भी इसी रास्ते से निकल रहा था, जिससे यह दर्दनाक हादसा हो गया।
प्रशासन की कार्रवाई
हादसे की खबर मिलते ही कलेक्टर नेहा मीना ने एसडीएम गाचले से पूरी घटना की रिपोर्ट मांगी है। पुलिस ने ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है और आगे की जांच जारी है।