खंडवा में ट्रक में घुसा तूफान वाहन, खाटू श्याम जा रहे 8 श्रद्धालु घायल..
Saturday, Sep 13, 2025-12:05 PM (IST)

खंडवा। (मुश्ताक मंसूरी): मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में इंदौर इच्छापुर हाइवे पर बीती रात एक हादसा हो गया। महाराष्ट्र के जलगांव जिले से खाटू श्याम दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का तेज रफ्तार वाहन बेलेंस बिगड़ने की वजह से दूसरी तरफ सामने से आ रहे ट्रक में जा घुसा, घटना में आठ लोग घायल हुए हैं, जिनमें से छह लोगों को गंभीर चोट लगी है। घटना के बाद मौके पर काफी चीख पुकार मच गई थी। कई घायल लोग दर्द से कराह रहे थे। सड़क चलते अन्य वाहनों को रोककर राहगीरों ने घायलों को क्षतिग्रस्त वाहन से बाहर निकाला। घटना बीती रात तीन बजे धनगांव थाना क्षेत्र के दौड़वा के पास की बताई जा रही है। घायलों को 108 वाहन की मदद से खंडवा के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिनका उपचार जारी है।
दरअसल महाराष्ट्र के जलगांव थाना क्षेत्र के जामोद निवासी दस से बारह लोग तूफान वाहन से राजस्थान के खाटू श्याम दर्शन के लिए जा रहे थे। इसी दौरान दौड़वा के पास हाइवे पर बीच में सड़क पर गड्ढे होने की वजह से वाहन का बेलेंस बिगड़ गया। जिसके बाद वाहन दूसरी ओर से आ रहे ट्रक में जा घुसा। घटना में मंगेश (33 वर्ष) पिता देवीदास, नीलेश (35 वर्ष), कार्तिक (35 वर्ष) पिता नंदकिशोर, नितिन (40 वर्ष) पिता सुखदेव, योगेश (39 वर्ष) पिता गजानंद, शुभम (29 वर्ष) पिता संजय और सगर (30 वर्ष) पिता मधुसूदन सहित आठ लोग घायल हो गए। तूफान वाहन भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है। मामले की सूचना मिलते ही इंदौर से लौट रहे 108 के पायलट समीर खान और EMT जितेन्द्र बघेल तत्काल मौके पर पहुंचे।
घायलों को जितेन्द्र बघेल द्वारा मौके पर ही प्राथमिक उपचार देने के बाद फौरन खंडवा के मेडिकल कालेज अस्पताल के लिए रवाना हुए। रात करीब 4 बजे तक सभी घायलों को यहां लाकर उपचार शुरू करा दिया गया था।