तेज रफ्तार का कहर, खंडवा में बस की टक्कर से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत

Thursday, Feb 27, 2025-01:15 PM (IST)

खंडवा। (मुश्ताक मंसूरी): मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में सड़क पर बेलगाम दौड़ती सवारी बसों के कहर में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई है। पुनासा रोड़ पर सुलगांव में यात्रियों से भरी तेज रफ्तार बस ने बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत हुई है। घटना बुधवार रात करीब 8 बजे की है। सुलगांव में नायरा पेट्रोल पंप के पस की बताई जा रही है। धनगांव पुलिस के मुताबिक बस मूंदी से सनावद होते हुए ओंकारेश्वर जा रही थी।

PunjabKesariवहीं दूसरी तरफ ग्राम मसलाई निवासी जितेंद्र पिता देवीसिंह मानकर बाइक से अपने गांव लौट रहा था। इस बीच पेट्रोल पंप के सामने बस ने जितेंद्र की बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल जितेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। शव को पीएम के लिए अस्पताल पहुंचाया है। मर्ग कायम कर घटना की जांच की जा रही है। बस को जब्त कर थाने में खड़ा किया गया। आपको बता दें कि 22 फरवरी को सुलगांव में ट्राला व बोलेरो कार की टक्कर में चार लोगों की मौत हुई है। यहां लगातार दुर्घटनाएं बनी हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News