bhupesh baghel का cm shivraj पर निशाना, कहा- मंदसौर में किसने चलवाई थी किसानों पर गोलियां?

4/9/2022 7:23:17 PM

PunjabKesariराजनांदगांव (बसंत शर्मा): मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (cm bhupesh baghel) ने चुनाव प्रचार थमने के 2 दिन पहले छुईखदान से रोड शो शुरू किया। रोड शो चौक चौराहों से होते हुए खैरागढ़ पहुंचा। रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (cm bhupesh baghel) ने कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा (congress candidate) के पक्ष में मतदान करने की लोगों से अपील की और कहा कि चुनाव जीतने के 24 घण्टे के अंदर खैरागढ़ को जिला बनाएंगे। सीएम भूपेश बघेल (cm bhupesh baghel) ने रोड शो के दौरान कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार किया। इस दौरान उनके साथ गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू (home minister sahu) भी उपस्थित थे।

 

मंदसौर में किसने चलवाई थी गोलियां: भूपेश बघेल 

भूपेश बघेल (cm bhupesh baghel) का काफिला खैरागढ़ (khairagarh) के हर गली मोहल्लों से होकर गुजरा। रोड शो के दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री के इस रोड शो में पूरा जनसैलाब उमड़ा हुआ था। सीएम ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (cm shivraj singh chauhan) पर तंज कसते हुए कहा कि शिकारी तो वे खुद हैं, सब को पता है मध्यप्रदेश (madhya pradesh) में किसने किसका शिकार किया हैं। शिवराज सिंह (shivraj singh) को किसानों (farmers) की इतनी ही चिंता है तो क्यों नहीं देते 25 सौ रुपये बोनस। भूमिहीन मजदूरों को सात हजार और तेंदुपत्ता संग्रहण का चार हजार दें। भूपेश बघेल (cm bhupesh baghel)ने कहा कि मंदसौर (mandsaur farmers) में किसानों की हत्या किसने की, यह सब जानते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Recommended News

Related News