को ‘रोना’ काल- MP के कलाकारों ने दी कोरोना के दर्द को जीवंत शक्ल

1/16/2021 4:55:55 PM

भोपाल: कोरोना के कारण उपजे बेहद नकारात्मक हालात और लॉकडाउन के दौरान लोगों की परेशानियां अभी भी हमारे जहन में ताजा है। इन्हीं तमाम हालातों को मध्यप्रदेश के कलाकारों ने एक शॉर्ट फिल्म के जरिए जीवंत शक्ल देने की कोशिश की है। Air Track cinema की ओर से बनाई गई यह फिल्म एक परिवार के इर्द गिर्द घूमती है, जिसमें आप प्रवासियों की समस्याओं के साथ नौकरी पेशा लोगों की जिंदगी में आई परेशानी को भी देख सकती है।



फिल्म के ट्रेलर को देखकर आप इसके प्लॉट को समझ सकते हैं, जो Air Track cinema  के यूटूयब चैनल पर उपलब्ध है। फिल्म के बारे में खास बात यह है, कि पूरी टीम ने बिना किसी व्यापारिक उद्देश्य से इस फिल्म का निर्माण किया है। जो कोरोना काल में लोगों के जीवन में आई विषम परिस्थितियों को अपने अंदर सहेजे हुए है।



फिल्म में अजय श्रीवास्तव, आरती सिंह और मुस्कान आनंद ने बारीक अभिनय स्किल का प्रदर्शन किया है, फिल्म का निर्देशन राज सिंघल ने किया है, तो वहीं इसकी स्क्रिप्ट प्रदीप शर्मा ने लिखी है,जबकि इसके डीओपी भीष्म लालवानी और क्रिएटिव हेड निखिल वैद्य हैं।

 

meena

This news is meena