इंदौर में छात्रों ने बरपाया कहर, ट्रेनों में तोड़फोड़ और यात्रियों से लूट की कोशिश

6/17/2022 12:23:55 PM

इंदौर (सचिन बहरानी): ग्वालियर में अग्निपथ योजना के लेकर भिंड और मुरैना के उपद्रवी छात्रों ने जमकर आंतक मचाया था। पूरे देश में छात्रों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया था। इंदौर के लक्ष्मीबाई मंडल में भी इंदौर-गोंडा ट्रेन को रोका गया और जमकर विरोध प्रदर्शन किया। छात्रों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन पर इंदौर ट्रेन को रोक लिया और जमकर हंगामा करने लगे।

लाठीचार्ज के बाद उपद्रवी छात्रों ने उत्पात मचाया  

इसके बाद जब पुलिस को पूरे मामले की सूचना मिली तो पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और छात्रों को समझाइश दी। लेकिन इसी दौरान छात्रों ने उग्र प्रदर्शन करते हुए तोड़फोड़ शुरू कर दी। पुलिस ने भी पलटवार करते हुए छात्रों पर लाठीचार्ज किया और उन्हें सबक सिखाते हुए खदेड़ दिया, तो वही कुछ छात्रों को हिरासत में भी लिया है इस दौरान उपद्रवी छात्रों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी।

रेलवे स्टेशन पर लूट और तोड़फोड़ 

इस दौरान पुलिस ने छात्रों की भीड़ को काबू करने के हल्का बल प्रयोग किया और उन्हें रेलवे स्टेशन से खदेड़ दिया। 2 से 3 घंटों के बाद छात्रों को रेलवे स्टेशन से खदेड़ने के बाद ट्रेन को इंदौर रेलवे स्टेशन से रवाना किया गया। वहीं कुछ छात्रों ने ट्रेन में भी तोड़फोड़ करने की कोशिश की। लेकिन जीआरपी आरपीएफ के साथी पुलिस ने उन्हें रेलवे स्टेशन से खदेड़ कर हिरासत में लिया। पुलिस पूरे मामले की काफी बारीकी से जांच पड़ताल कर रही है।

पुलिस के वाहनों में आग लगाने की कोशिश 

वहींं आसपास लगे सीसीटीवी के आधार पर भी छात्रों को चिन्हित कर आने वाले दिनों में कार्य करने की बात की जा रही है। हंगामे के दौरान छात्रों ने खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ की और दुकानें लूटने का भी प्रयास किया गया। 

 

Devendra Singh

This news is News Editor Devendra Singh