महाकाल मंदिर सहित इन विभागों पर सवा 2 करोड़ रुपए का टैक्स बकाया

9/7/2018 12:16:26 PM

उज्जैन : महाकाल मंदिर सहित 14 विभागों पर सवा 2 करोड़ रुपए पानी का टैक्स बकाया है। वसूली के लिए नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने महाकाल मंदिर प्रबंध समिति अध्यक्ष सभी विभाग प्रमुखों को दो दिन में राशि जमा कराने का नोटिस जारी किया है। कहा है कि दो दिन में टैक्स जमा करो वरना नल कनेक्शन काट दिया जाएगा। जल कर वसूली में सख्ती न बरतने के कारण कई विभाग जल कर चुकाने में लगातार कोताही बरत रहे हैं। सालों में यह बकाया राशि बढ़कर लाखों रुपए हो गई है। मामला संज्ञान में आने पर नगर निगम आयुक्त ने ऐसे बकायादारों की सूची तैयार कराई है।

इन विभागों पर है इतना बकाया
सूची के अनुसार महाकाल मंदिर प्रबंध समिति पर 88 लाख रुपए जलकर के बकाया है। इसी प्रकार पीडब्यूडी पर 22 नल कनेक्शन के 7.68 लाख रुपए, गृह निर्माण मंडल पर 183 कनेक्शन के 62.34 लाख रुपए, विकास प्राधिकरण पर 10 कनेक्शन के 1.58 लाख रुपए, जिला उद्योग प्रबंधक पर 11 कनेक्शन के 19.65 लाख रुपए, पुलिस अधीक्षक पर 32 कनेक्शन के 29.64 लाख रुपए, फॉरेस्ट विभाग के रेंजर पर 9 कनेक्शन के 1.23 लाख रुपए, कृषि अधिकारी निवास पर 8 कनेक्शन के 2.89 लाख रुपए, पॉलीटेक्निक कॉलेज पर 19 कनेक्शन के 3.07 लाख रुपए, आदिम जाति कल्याण विभाग पर 3 कनेक्शन के 4.53 लाख रुपए, दूरसंचार विभाग पर 9 कनेक्शन के 2.42 लाख रुपए, उज्जैन आईएस एंड कोल्ड स्टोरेज के 1 नल कनेक्शन पर 5.63 लाख रुपए बकाया है।

 

 

suman

This news is suman