महाकाल मंदिर में दिया 51 लाख रु. का चैक, बैंक ने बोला खाता खाली है

12/3/2018 6:16:06 PM

उज्जैन: जिले के महाकाल मंदिर में मालनवासा गांव में रहने वाले भगवान सिंह ने दान के रूप में 51 लाख रु का दान दिया था। यह चेक 7 सितंबर 2018 को संभाग आयुक्त एमबी ओझा व आईजी राकेश गुप्ता को मंदिर में सौंपा गया था। इसके बाद मंदिर परिसर ने यह चेक बैंक में लगाया था लेकिन बैंक ने खाते में पैसा नहीं होने का रिमार्क लगा कर चेक को वापस मंदिर प्रबंधन को लौटा दिया। इस विषय में समिति ने भगवान सिंह को सूचना भी दे दी। 

यह चेक 6 दिसंबर तक मान्य है। इसके लिए मंदिर प्रशासक अभिषेक दुबे ने भगवान सिंह को पत्र लिख कर सूचना दी है कि, आपके द्वारा दिया गया चेक बैंक से वापस हो गया है। हो सकता है कि यह  चेक बैंक ने किसी त्रुटिवश लौटाया हो। इसलिए बैंक से संपर्क कर सूचना दें कि चेक को लौटाए नहीं। चेक फिर से बैंक में भुगतान के लिए प्रस्तुत करने के लिए सूचना दें। वहीं इस मामले में भगवान सिंह का कहना है कि, वे मंगलवार सुबह मंदिर समिति से बात कर मामले का हल निकालेंगे।

Vikas kumar

This news is Vikas kumar