महाकाल के दर्शन करने उज्जैन पहुंचे RSS प्रमुख मोहन भागवत, मंदिर परिसर में लगे 13 फिट ऊंचे चांदी के जल स्तंभ का किया अनावरण

12/28/2022 5:05:41 PM

उज्जैन(विशाल सिंह): श्री महाकालेश्वर की नगरी में 27 से 29 दिसंबर तक आयोजित अंतरराष्ट्रीय जल सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे आरएसएस सुप्रीमो मोहन भागवत ने श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन पूजन किया। श्री महाकालेश्वर मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के पहले आरएसएस सुप्रीमो मोहन भागवत महाकाल मंदिर पहुंचकर गर्भ गृह में जाकर भगवान महाकाल का पंचामृत पूजन अभिषेक किया।

दर्शन पूजन के पश्चात मोहन भागवत से श्री महाकालेश्वर मंदिर के आंगन में स्थापित वेद ऋचाओं से युक्त देश का पहला जल स्तंभ का अनावरण किया।

देश-विदेश में इस जल स्तंभ से जल बचाने का संदेश जाएगा। महाकाल मंदिर के आंगन में स्थापित 13 फीट ऊंचे इस स्तंभ पर चारों वेदों की ऋचाओं को चांदी की कारीगरी से उकेरा गया है।

जल स्तंभ के अनावरण के पहले मोहन भागवत ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच जल स्तंभ का अनावरण किया। कार्यक्रम में मोहन भागवत का श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा अभिनंदन पत्र भेंट कर सम्मान किया गया।

meena

This news is Content Writer meena