आज इंदौर में RSS की कार्यकारिणी बैठक, मोहन भागवत समेत कई BJP नेता होंगे शामिल

1/2/2020 12:01:19 PM

इंदौर: राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी मंडल की तीन दिवसीय बैठक आज से इंदौर में होने जा रही है। इस बैठक में संघ प्रमुख मोहन भागवत के अलावा 400 से ज्यादा पदाधिकारी शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि कुछ महत्व पूर्ण मुद्दों को लेकर इस बैठक को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इसमें इन विषयों को लेकर चर्चा की जा सकती है
1. 2020 में होने वाली रणनीतियों पर चर्चा करना
2. प्रदेश में संघ की गतिविधि बढाने को लेकर चर्चा करना है। 
3. राम मंदिर जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर हो सकती है चर्चा 
4. सीएए कानून को लेकर देश में बन रहे माहौल पर मंथन और इस कानून को लेकर फैल रही भ्रम की स्थिति को दूर करने के लिए भी बैठक में कार्ययोजना बन सकती है। 
5. कश्मीर से धारा 370 हटाने को लेकर भी बैठक में चर्चा हो सकती है।
6. अयोध्या में राम मंदिर बनने का रास्ता साफ होने जैसे विषयों को घर-घर तक पहुंचाने की रणनीति भी बनाई जाएगी
7. बैठक को 12 जनवरी को अमित शाह के दौरे से जोड़ देखा जा रहा है।
8. वहीं प्रदेश में सीएए को लेकर हो रही सियासत के बीच भी यह बैठक अहम मानी जा रही है।



बैठक मे शामिल होंगे बीजेपी नेता
इस बैठक में आरएसएस के संघचालक मोहन भागवत, सर कार्यवाह भैयाजी जोशी, बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, पार्टी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, राम माधव सहित कई केंद्रीय मंत्री भाग लेंगे।






 

meena

This news is Edited By meena